हेलो आज ब्रम्हाकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेंटर पर शिवरात्रि का पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि ठाकुर संगीत सिंह सोम रहे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक शर्मा रहे विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती विमला अरोरा श्रीमती इंदिरा मानव प्रेमलता सक्सेना शावेज अंसारी वीरेंद्र चौधरी विनोद विनोद जैन रूप चंद वर्मा अयान मलिक नीतू वर्मा लोकेश जैन आदि सभी सम्मिलित रहें और सभी ने विधायक जी के साथ पहले दी पूजन किया और उसके बाद भगवान शिव का ध्वजारोहण किया मान्य विधायक जी ने बोलते हुए कहा की इस संस्था का सभी कार्यक्रम अध्यात्म से भरपूर होते हैं और यही आध्यात्मिकता है जो मनुष्य को परलोक के विषय में संदेशों को दूर करती है उन्होंने इस संस्था के आध्यात्मिक प्रयासों की सराहना की बहन सविता ने बोलते हुए महाशिवरात्रि का महत्व बताया और महत्व बताते हुए कहा कि शिवरात्रि इस बात का प्रतीक है के जीवन बहुत सूक्ष्म है और सात्विक शक्तियां शिवरात्रि के दिन जाती हैं आसुरी शक्तियों को शिव अपने कंठ में धारण कर लेते हैं यह पूरा विश्व शांति की तलाश में है और शांति की ओर जाना चाहता है भाई सुखबीर जी ने प्रवचन दिए भाई विनोद जी और बहन उषा जी ने भी अपने प्रवचन दिए संस्था की नगर प्रधान बहन सविता सविता जी ने सभी को प्रसाद बांटा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के मध्य में भगवान शिव का प्रसाद बांटा गया और सभी लोगों ने यह ग्रहण किया है यह दौराला रोड पर जो नया सेंटर बना है उस सेंटर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है अन्य लोगों में सचिन खटीक बृजेश त्यागी बालेश्वर त्यागी तू शर्मा भाई दीपक कुमार आदि सम्मिलित रहे
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद