जयपुर । डिग्गी पैलेस में चल रहे ‘वर्ल्ड फ्लोरल शो - ग्रांड फ्लोरल अफेयर 2020’ का समापन रविवार, 1 मार्च को होने जा रहा है। भारत में पहली बार आयोजित किए इस अंतर्राष्ट्रीय फ्लोरल शो को यह 13वां संस्करण है। जिसमें अर्जेंटीना, बारबाडोस, ब्राजील, इटली, यूके, जिम्बाब्वे सहित लगभग 28 देशों से 500 प्रतिनिधि भाग ले रहें हैं। इस शो में करीब 350 फ्लोरल इंस्टॉलेशन लगाए गये हैं, जिन्हें देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में विजिटर्स आ रहें हैं।
शनिवार, 29 फरवरी को बिरला ऑडिटोरियम में डेलीगेट्स एवं आगंतुकों ने बांधनवार (डोर हैंगिंग) पर आयोजित वर्कशॉप में भाग लिया और ‘फूल बंगला‘ की प्राचीन परंपरा पर डेमोंस्ट्रेशन देखा। ये गतिविधियां डिग्गी पैलेस में चल रहे ‘13 वें वर्ल्ड फ्लोरल शो - ग्रांड फ्लोरल अफेयर 2020’ के तहत आयोजित की गईं। दिनभर भारत के विशेषज्ञों ने विभिन्न टॉक्स में प्रतिभागियों एवं विजिटर्स को संबोधित किया। इनमें इंडियन जैम्स एंड ज्वैलरी, मुगल आर्किटेक्चर तथा कश्मीरी शॉल कुछ प्रमुख विषय थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ फ्लोरल आर्टिस्ट्स (वाफा) द्वारा आयोजित यह फ्लोरल शो ‘पुष्पा बितान फ्रेंडशिप सोसायटी‘ द्वारा कमला पोद्दार ग्रुप और राजस्थान पर्यटन के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं