जयपुर । डिग्गी पैलेस में चल रहे ‘वर्ल्ड फ्लोरल शो - ग्रांड फ्लोरल अफेयर 2020’ का समापन रविवार, 1 मार्च को होने जा रहा है। भारत में पहली बार आयोजित किए इस अंतर्राष्ट्रीय फ्लोरल शो को यह 13वां संस्करण है। जिसमें अर्जेंटीना, बारबाडोस, ब्राजील, इटली, यूके, जिम्बाब्वे सहित लगभग 28 देशों से 500 प्रतिनिधि भाग ले रहें हैं। इस शो में करीब 350 फ्लोरल इंस्टॉलेशन लगाए गये हैं, जिन्हें देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में विजिटर्स आ रहें हैं।
शनिवार, 29 फरवरी को बिरला ऑडिटोरियम में डेलीगेट्स एवं आगंतुकों ने बांधनवार (डोर हैंगिंग) पर आयोजित वर्कशॉप में भाग लिया और ‘फूल बंगला‘ की प्राचीन परंपरा पर डेमोंस्ट्रेशन देखा। ये गतिविधियां डिग्गी पैलेस में चल रहे ‘13 वें वर्ल्ड फ्लोरल शो - ग्रांड फ्लोरल अफेयर 2020’ के तहत आयोजित की गईं। दिनभर भारत के विशेषज्ञों ने विभिन्न टॉक्स में प्रतिभागियों एवं विजिटर्स को संबोधित किया। इनमें इंडियन जैम्स एंड ज्वैलरी, मुगल आर्किटेक्चर तथा कश्मीरी शॉल कुछ प्रमुख विषय थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ फ्लोरल आर्टिस्ट्स (वाफा) द्वारा आयोजित यह फ्लोरल शो ‘पुष्पा बितान फ्रेंडशिप सोसायटी‘ द्वारा कमला पोद्दार ग्रुप और राजस्थान पर्यटन के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद