कोलकाता : बीरभूम की रहनेवाली शरीफा बीबी (55) के दिल में 25.7 मिलीमीटर की छेद हो गयी थी. दिल के सामान्य ऑपरेशन से उन्हें बचाना संभव नहीं था. कोलकाता के रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज के डॉक्टरों ने अनूठी सर्जरी कर महिला की जान बचा ली और फिलहाल वह स्वस्थ हैं।आरएन टैगोर अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ देवव्रत रॉय ने बताते हैं कि शरीफा बीबी को दिसंबर माह में दिल का दौरा पड़ा. स्थानीय अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. बाद में उन्हें गंभीर हालत में आरएन टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जांच के दौरान पाया गया कि मरीज के दिल में लगभग 25.7 मिमी का छेद था. इस तरह के मामले में वेंट्रिकुलर सेप्टल डिवाइस (डीएसडी) का उपयोग किया जाता है, लेकिन सबसे बड़ा उपलब्ध वीएसडी डिवाइस केवल 24 मिमी है, इसलिए इस मामले में कोलकाता में पहली बार 28 मिमी वेंट्रिकुलर सेप्टल डिवाइस (वीएसडी) का उपयोग किया गया और सफलतापूर्वक उनके छेद को बंद किया गया, लेकिन जांच के दौरान फिर पाया गया कि अभी भी उनकी धमनियों में ब्लॉकेज थे. उसके लिए फिर से एंजियोप्लास्टी की गयी।आरएन टैगोर अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महुआ राय ने कहा कि पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल कर महिला को नया जीवन देने में सफल रहे. उन लोगों को प्रसन्नता है कि वह महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है.
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद