नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फैली हिंसा में अब तक मृतकों की संख्या 34 हो गई है। इलाके में धारा 144 लगे होने के बावजूद भी गोकुलपुरी में आज सुबह कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी। पूरे जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और पुलिस के आला अफसर लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। गुरू तेग बहादुर अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुनील कुमार गौतम के अनुसार 189 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दस से अधिक लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इससे मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।