मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिन दहाड़े युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने दो सिपाहियों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उदयशंकर सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि गत 27 फरवरी को भोजपुर क्षेत्र में गनीमत नगर निवासी सलमान के अपहरण और एक लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि इस मामले शामिल उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी अक्षय उप्पल तथा निखिल शामिल होना पाया गया। दोनों एक वर्ष पूर्व भोजपुर थाने में तैनात थे। आरोपी आरक्षी निखिल मुरादाबाद के ही मूंढापांडे थाने में तैनात है। दोनों पुलिसकर्मियों की मामले में संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया गया है। तीसरे आरोपी आशीष को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। अपहृत युवक को छुड़ा लिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि अपह्रत युवक के परिवार से तीनों ने एक लाख रुपये की मांगी गई थी। तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।