खतौली। हाईवे बाईपास पर दो कारों के बीच हुई भिड़न्त में चार लोग घायल हो गये। हादसा एक कार चालक के तेज गति से दूसरी कार को ओवरटेक करने के चलते होना बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर निवासी मौहम्मद सौकत पुत्र शाहनवाज अपने भाई वसीम व परिचित मुजीब पुत्र नवाजिश के साथ हुंडई कार द्वारा मेरठ जा रहा था। रतनपुरी थाना क्षेत्र में बाईपास हाइवे पर स्विफ्ट कार चालक ने तेजी से ओवरटेक करने के चक्कर मे कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मौहम्मद सैफ, वसीम, मुजीब के अलावा स्विफ्ट कार चालक विपिन पुत्र ममचन्द निवासी गाँव कासमपुर थाना नकुड़ घायल हो गये। सूचना पर पहुँची रतनपुरी पुलिस ने घायलों को खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने चारों घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद