अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद स्थित बने नए मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर स्वागत की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। दूसरी और झुग्गियों में रहने वाले परिवारों पर संकट आ गया है। अहमदाबाद नगर निगम ने मोटेरा क्षेत्र स्थित झुग्गियों में रहने वालों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया है। क्षेत्र खाली करने के लिए उन्हें 7 दिन का वक्त दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय राज्य के भारत दौरे के दौरान 24 फरवरी को अहमदाबाद जाने वाले हैं। वहीं स्थानीय लोगों में नगर निगम के इस फैसले को लेकर काफी गुस्सा है। वहां रह रहे लोगों का कहना है कि जिस प्लॉट पर वो करीब 2 दशकों से रह रहे हैं उनको कहा जा रहा है कि वो अपना प्लॉट छोड़कर चले जाएं। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लगभग 200 लोगों ने दावा किया है कि 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट के लिए उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा गया है। वो 2 दशक से यहां रह रहे हैं। हालांकि, एएमसी अधिकारियों ने कहा कि नोटिस का कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है। लोगों का कहना है कि वो अब कहां जाएंगे? इतने कम समय में वो कैसे शिफ्ट कर पाएंगे? एक ने कहा कि हम बेहतर जीवन की तलाश में अहमदाबाद आए थे। अब जब हमें छोड़ने के लिए कहा गया है, तो हमारे बच्चों का क्या होगा? इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम को ट्रंप के रूट में आने वाले झुग्गियों को ढंकने के लिए बनाए जा रहे 500 लंबे और 6 फीट उंचे दीवार के कारण आचोलना का सामने करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ पीएम मोदी के न्यौते पर दो दिन पर भारत आ रहे हैं। ट्रंप और पीएम मोदी 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे। दोनों मिलकर यहां रोड शो करेंगे।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...