अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद स्थित बने नए मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर स्वागत की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। दूसरी और झुग्गियों में रहने वाले परिवारों पर संकट आ गया है। अहमदाबाद नगर निगम ने मोटेरा क्षेत्र स्थित झुग्गियों में रहने वालों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया है। क्षेत्र खाली करने के लिए उन्हें 7 दिन का वक्त दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय राज्य के भारत दौरे के दौरान 24 फरवरी को अहमदाबाद जाने वाले हैं। वहीं स्थानीय लोगों में नगर निगम के इस फैसले को लेकर काफी गुस्सा है। वहां रह रहे लोगों का कहना है कि जिस प्लॉट पर वो करीब 2 दशकों से रह रहे हैं उनको कहा जा रहा है कि वो अपना प्लॉट छोड़कर चले जाएं। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लगभग 200 लोगों ने दावा किया है कि 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट के लिए उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा गया है। वो 2 दशक से यहां रह रहे हैं। हालांकि, एएमसी अधिकारियों ने कहा कि नोटिस का कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है। लोगों का कहना है कि वो अब कहां जाएंगे? इतने कम समय में वो कैसे शिफ्ट कर पाएंगे? एक ने कहा कि हम बेहतर जीवन की तलाश में अहमदाबाद आए थे। अब जब हमें छोड़ने के लिए कहा गया है, तो हमारे बच्चों का क्या होगा? इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम को ट्रंप के रूट में आने वाले झुग्गियों को ढंकने के लिए बनाए जा रहे 500 लंबे और 6 फीट उंचे दीवार के कारण आचोलना का सामने करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ पीएम मोदी के न्यौते पर दो दिन पर भारत आ रहे हैं। ट्रंप और पीएम मोदी 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे। दोनों मिलकर यहां रोड शो करेंगे।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।