सरधना (मेरठ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा गश्त, तलाश व दबिश वांछित अभियुक्त व चैकिंग में मामूर होकर अभियुक्तगण (1) ओवेश पुत्र अनीश (2) शावेज पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को एक अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस व एक अदद नाजायज छुरी व एक चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पलेन्डर नीला रंग रजि0 नं0 UP 14 DL 0637 के गिरफ्तार किया गया । उक्त मोटर साईकिल नम्बर को जिपनेट पर चैक किया गया तो उक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 219/20 धारा 379 भादवि दर्ज है । अभियुक्त ओवेश पुत्र अनीश निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 81/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त शावेज पुत्र सलीम निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 82/2020 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्तगण (1) ओवेश पुत्र अनीश (2) शावेज पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 83/2020 धारा 411,414 भादवि थाना हाजा पर पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्तगण (1) ओवेश पुत्र अनीश (2) शावेज पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।