रांची : सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में कई अहम मुद्दे उठे. सत्ता पक्ष के विधायकों ने एनआरपी, एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दे पर ठोस निर्णय लेने की बात कही. साथ ही राज्य में नियुक्ति नियमावली की समीक्षा करने पर भी चर्चा हुई. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बुलायी गयी बैठक में बंधु तिर्की ने एनआरसी-सीएए पर सरकार से स्टैंड लेने का आग्रह किया़ बिहार सरकार की तर्ज पर कार्रवाई करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन का कहना था कि सभी पहलुओं को देखते हुए सरकार फैसला लेगी. बैठक में दूसरे विधायकों का भी कहना था कि गलत नीतियों को नहीं थोपा जाना चाहिए. बैठक में विभागों के नियुक्ति नियमावली के संशोधन का भी मामला उठा. श्री तिर्की ने इस मामले पर मुख्यमंत्री से कहा कि जेपीएससी, जेएसएससी सहित कई विभागों की नियुक्तियां फंसती रही है. सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेगी, तो नियुक्ति संभव नहीं होगा. इस पर दूसरे विधायक भी सहमत थे. इस मामले पर भी मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को देखने के लिए कहा. बैठक में विधायकों का कहना था कि जिला में कार्यक्रम का बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग होनी चाहिए. योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसे देखने की जरूरत है़
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,