रांची : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता डॉ कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार एक ही काम के लिए अलग-अलग नजरिया रखती है. स्थायी काम करनेवाले शिक्षक को अलग व अस्थायी शिक्षक को अलग वेतन देती है. वर्दी वालों से उनका पेंशन का हक छीन रही है. पिछले पांच सालों में तीन करोड़ 16 लाख लोगों की नौकरी चली गयी है अौर वर्तमान में 18 करोड़ की नौकरियां छीनने की तैयारी चल रही है. इससे हमारे नौजवान दवाब में आकर आत्महत्या कर रहे हैं. वे शुक्रवार को कडरू हज हाउस के समीप पिछले 40 दिनों से चल रहे धरना के समर्थन में यहां आये थे. उनके सम्मान में कडरू ईदगाह मैदान में आयोजित सभा को उन्होंने संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि देश में हर दिन कोई न कोई संपत्ति बिकने के लिए तैयार है. सरकार उन्हें एनआरसी में उलझा कर इसे बेचना चाह रही है. हम सभी को इससे बचाना होगा. जिस तरह हम सीएए के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, ठीक उसी तरह हमें इसके बचाने के लिए भी आगे आना होगा. डॉ कन्हैया ने कहा कि हमारे पुरखों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी.
हमें आज के अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ना है. वे जर्नल डायर बनने को तैयार हैं, तो हम शाहीनबाग भी जलियांवाला बाग बनने को तैयार हैं. संविधान को आप कमजोर करेंगे, तो हम संविधान को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आये, तो उन्हें गॉड से से नहीं बल्कि गांधी से मिलाया गया.
डॉ कन्हैया ने कहा कि नफरत हमेशा समाज को जलाता है अौर मोहब्बत समाज को आगे बढ़ाता है. नफरत फैलाकर दिल नहीं जीता जाता है. हमें इस साजिश को समझना होगा. हमारे बच्चों को वे लोग पत्थर थमा देना चाहते हैं और अपने बच्चों को बीसीसीआई के डायरेक्टर बनाते हैं. आज इसे समझना पड़ेगा.
हमें रोजगार चाहिए एनपीआर, एनआरसी नहीं : कदवा कटिहार से बिहार के विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान ने कहा कि यह बिरसा मुंडा, मौलाना आजाद के मतवालों की धरती है. हम हिंदू मुस्लिम एकता को कोई तोड़ नहीं सकता है. हमें रोजगार चाहिए एनपीआर, एनआरसी नहीं.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव कैसर अली खान ने कहा कि हम गुलाम रहना पसंद करेंगे, लेकिन आपसी सौहार्द को नहीं बंटने देंगे. हम जहां भी रहें, आपस में मोहब्बत के साथ रहें. नफरत को हम मोहब्बत से खत्म करेंगे. कार्यक्रम का संचालन तनवीर अहमद ने किया. वहीं स्वागत भाषण अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने दिया.कन्हैया को सभा की अनुमति देना सरकार का दोहरा चरित्र : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने हेमंत सरकार पर कन्हैया कुमार की सभा को अनुमति देने के मामले में दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया. कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले कन्हैया कुमार को रांची में सभा करने देने की क्या आवश्यकता पड़ गयी. उन्हें इस बात की अनुमति देना अमन बहाल रखने के लिए जोखिम भरा कदम है.