नई दिल्ली। एशिया की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली तिहाड़ जेल में संदिग्ध मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिनों में यहां 2-3 कैदियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। तिहाड़ प्रशासन ने हर मौत को 'सुसाइड' करार दिया है। सवाल यह है कि देश की बाकी तमाम जेलों से तिहाड़ की सुरक्षा का बजट सबसे ज्यादा है, फिर भी आखिर यहां आये दिन कैदी आत्महत्या पर उतारु क्यों हैं?
शुक्रवार को जिस कैदी की संदिग्ध मौत हुई उसका नाम गगन (21) है। गगन विचाराधीन कैदी था। उस पर चार मामले चल रहे थे। गगन की मौत की पुष्टि डीजी दिल्ली जेल संदीप गोयल ने शुक्रवार को बात करते हुए की।
संदीप गोयल के मुताबिक, "गगन तिहाड़ जेल नंबर-3 में बंद था। शुक्रवार (7 फरवरी) को गगन का शव शौचालय में संदिग्ध हालात में लटका हुआ मिला था।"
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।