गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को गंडक नदी में एक नाव के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेहंदिया गांव के 12 लोग एक नाव पर सवार होकर गंडक नदी पार कर खेती करने जा रहे थे। इसी बीच नाव जैसे ही गहरे नदी में पहुंची वैसे ही पलट गई।
यादोपुर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि घटना के बाद चार व्यक्ति तैरकर और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए। नदी से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि सात लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।
मृतक महिला की पहचान ऊषा देवी के रूप में की गई है। इधर, जिले के एक अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाया जा रहा है। मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।