मीरांपुर। गंगनहर कुतुबपुर पर घूमने गये एक युवक की नहाते समय नहर में डूबने से मौत हो गयी। दो घंटे बाद बामुश्किल युवक को गम्भीर हालत में नहर से निकाला गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौहल्ला मुश्तर्क निवासी राज पुत्र राजा कुरैशी उम्र 15 वर्ष अपने मित्रो के साथ दोपहर करीब 12.30 पर अपने मित्रो के साथ गंगनहर पर घूमने के लिये गया। वहां जाकर अपने मित्रो से नहाने के लिये कहने लगा लेकिन सभी मित्रों ने राज को नहाने के लिये मना किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अडा रहा। जिद के चलते कपडों सहित गंग नहर में पुल से नहाने के लिये छलांग लगा दी। कूदते ही राज का सिर किसी पत्थर से टकरा गया और पानी में समा गया। घटना की सूचना उसके मित्रो ने राज के परिजनो को दी तथा 112 पर भी की गयी। मौके पर थानाध्यक्ष एच.एन.सिंह व सीओ शकील अहमद पुलिसबल के साथ पहुंच गये। जनता व पुलिस के सहयोग से रस्से आदि डालकर उसको गम्भीर अवस्था में नहर से निकाला गया, तुरन्त पुलिस ने उसे जानसठ सीएचसी उपचार के लिये भेजा परन्तु चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया। उधर पुलिस ने मृतक के साथ घूमने गये सभी युवको को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं