हैदराबाद के हबीब नगर में बीती रात अचानक एक घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई तो वहीं एक घयल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हबीब नगर में घर की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा बीती रात 10 बजे हुआ था। दीवार गिरने के बाद तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल को फोन किया गया। बता दें कि अफजलसागर मानगार बस्ती में अपनी दिन रात की पाय पाय जोड़ कर घर बनाया था। सीमेंट की ईंटों से स्लैबवाला घर दंपति ने बनवाया था। हादसा उस वक्त हुआ जब दंपति ने रात 8 बजे खाना खाने के बाद बच्चों को सुला दिया और बाहर वो घुमने चले गए। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में घायल एक बच्चे की हालत को डॉक्टरों ने गंभीर बताया है। घायल बच्चों को निलोफर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका ईलाज किया जा रहा है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद