सहारनपुर: गुरूद्वारा-मस्जिद प्रकरण का हुआ पटाक्षेप..मस्जिद अलग से 200 वर्ग जमीन पर बनेगी सहारनपुर: गुरूद्वारा-मस्जिद प्रकरण का हुआ पटाक्षेप..मस्जिद अलग से 200 वर्ग जमीन पर बनेगी ।26 जौलाई 2014 को इसे लेकर हुआ था दंगा सहारनपुर (गौरव सिंघल)। सहारनपुर के गुरूद्वारे का मुस्लिम पक्ष से विवाद सुलझ गया है। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु और स्थानान्तिरत हुए जिलाधिकारी आलोक पांडे ने दोनो पक्षों से बातचीत कर कल देर शाम इस विवाद का निपटारा कर दिया। गुरूद्वारा प्रबंध समिति ने मुस्लिमों को अलग से नदीम कालोनी में 200 वर्ग गज में मस्जिद बनाने के लिए जगह खरीदने हेतु चार लाख रूपए का चेक दे दिया है। इस विवाद के हल से गुरूद्वारे के निर्माण का रूका हुआ कार्य फिर से शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे 26 जौलाई 2014 को इस विवाद को लेकर दंगा भडक गया था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और करोडो की संपत्ति का नुकसान हो गया था। इस मामले में 287 मुकदमें दर्ज हुए थे। मस्जिद पक्ष की ओर से दंगे के आरोपी मोहर्रम अली पप्पू पर रासुका भी लगी थी। इस विवाद के समाधान में मोहर्रम अली पप्पू ने बडी सहर्दयता दिखाते हुए अलग मस्जिद बनाने का प्रशासन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और गुरूद्वारा प्रबंध समिति के प्रबंधकों से सौहार्द पूर्ण माहौल में समझौता कर लिया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद