सहारनपुर: गुरूद्वारा-मस्जिद प्रकरण का हुआ पटाक्षेप..मस्जिद अलग से 200 वर्ग जमीन पर बनेगी सहारनपुर: गुरूद्वारा-मस्जिद प्रकरण का हुआ पटाक्षेप..मस्जिद अलग से 200 वर्ग जमीन पर बनेगी ।26 जौलाई 2014 को इसे लेकर हुआ था दंगा सहारनपुर (गौरव सिंघल)। सहारनपुर के गुरूद्वारे का मुस्लिम पक्ष से विवाद सुलझ गया है। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु और स्थानान्तिरत हुए जिलाधिकारी आलोक पांडे ने दोनो पक्षों से बातचीत कर कल देर शाम इस विवाद का निपटारा कर दिया। गुरूद्वारा प्रबंध समिति ने मुस्लिमों को अलग से नदीम कालोनी में 200 वर्ग गज में मस्जिद बनाने के लिए जगह खरीदने हेतु चार लाख रूपए का चेक दे दिया है। इस विवाद के हल से गुरूद्वारे के निर्माण का रूका हुआ कार्य फिर से शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे 26 जौलाई 2014 को इस विवाद को लेकर दंगा भडक गया था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और करोडो की संपत्ति का नुकसान हो गया था। इस मामले में 287 मुकदमें दर्ज हुए थे। मस्जिद पक्ष की ओर से दंगे के आरोपी मोहर्रम अली पप्पू पर रासुका भी लगी थी। इस विवाद के समाधान में मोहर्रम अली पप्पू ने बडी सहर्दयता दिखाते हुए अलग मस्जिद बनाने का प्रशासन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और गुरूद्वारा प्रबंध समिति के प्रबंधकों से सौहार्द पूर्ण माहौल में समझौता कर लिया।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,