सहारनपुर: गुरूद्वारा-मस्जिद प्रकरण का हुआ पटाक्षेप..मस्जिद अलग से 200 वर्ग जमीन पर बनेगी सहारनपुर: गुरूद्वारा-मस्जिद प्रकरण का हुआ पटाक्षेप..मस्जिद अलग से 200 वर्ग जमीन पर बनेगी ।26 जौलाई 2014 को इसे लेकर हुआ था दंगा सहारनपुर (गौरव सिंघल)। सहारनपुर के गुरूद्वारे का मुस्लिम पक्ष से विवाद सुलझ गया है। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु और स्थानान्तिरत हुए जिलाधिकारी आलोक पांडे ने दोनो पक्षों से बातचीत कर कल देर शाम इस विवाद का निपटारा कर दिया। गुरूद्वारा प्रबंध समिति ने मुस्लिमों को अलग से नदीम कालोनी में 200 वर्ग गज में मस्जिद बनाने के लिए जगह खरीदने हेतु चार लाख रूपए का चेक दे दिया है। इस विवाद के हल से गुरूद्वारे के निर्माण का रूका हुआ कार्य फिर से शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे 26 जौलाई 2014 को इस विवाद को लेकर दंगा भडक गया था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और करोडो की संपत्ति का नुकसान हो गया था। इस मामले में 287 मुकदमें दर्ज हुए थे। मस्जिद पक्ष की ओर से दंगे के आरोपी मोहर्रम अली पप्पू पर रासुका भी लगी थी। इस विवाद के समाधान में मोहर्रम अली पप्पू ने बडी सहर्दयता दिखाते हुए अलग मस्जिद बनाने का प्रशासन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और गुरूद्वारा प्रबंध समिति के प्रबंधकों से सौहार्द पूर्ण माहौल में समझौता कर लिया।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।