पटना : भाकपा नेता व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में कई लड़ाइयां लड़ी गयी हैं. कुछ लड़ाइयां राजनीति के तहत लड़ी जाती हैं, तो कुछ इतिहास रचने के लिए. हमें देश से आजादी नहीं, संविधान को खत्म करने वालों से आजादी चाहिए. हम गांधी, आजाद व भगत सिंह को मानने वाले हैं.
गोडसे के लोगों से डरते नहीं हैं. एनपीआर, सीएए, एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. वह गुरुवार को गांधी मैदान में एनपीआर विरोधी संघर्ष मोर्चा की ओर से आयोजित संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ महारैली को संबांधित कर रहे थे. कन्हैया कुमार ने कहा कि वोट के लिए हिंदू-मुस्लिम को लड़ाया जा रहा है.
धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. ऐसे राजनीतिक गिद्धों से बचकर रहना होगा. बिहार में सरकार ने कहा कि बिहार में एनपीआर लागू नहीं होगा. प्रस्ताव पारित हुआ. लेकिन हम क्यों माने. अगर सही में एनपीआर लागू नहीं होना है, तो सरकार गजट नोटिफिकेशन निकाले. उसके बाद हम धन्यवाद करेंगे.
महारैली में प्रस्ताव पारित किया है कि आंदोलन किसी नेता, झंडा और पार्टी का मोहताज नहीं है. यह जन आंदोलन है. इसलिए जब भी हम रैली से वापस अपने-अपने घर जाएं, तो अपने आसपास नफरत फैला रहे लोगों की पहचान करें. उनसे दूर हों, जिनके मन में नफरत का जहर घोला गया है. उसे समझाएं, ताकि कभी कोई बच्चा गलत रास्ते पर नहीं जाये.कन्हैया ने कहा कि तीनों कानूनों से बुरका वाली को ही नहीं, घूंघट वाली को भी परेशानी हाेगी. उन्होंने रैली में आये लोगों से कहा कि आप अपने मुखिया, वार्ड पार्षद व सरपंच को कहें कि उनको हम ही जीत दिलायेंगे. इसलिए आप डीएम को लिखे कि उनकी पंचायत में एनपीआर लागू नहीं होगा.
प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने कहा कि नफरत की राजनीति के खिलाफ यहां हम जुटे हैं. देश भर में महिलाएं सड़कों पर सत्याग्रह के माध्यम से धरना पर बैठी हैं. हमें जाति, धर्म से हटकर एकजुट होकर देशहित में लड़ाई लड़ानी होगी. एकता के बिना आजादी नहीं मिलेगी. पूर्व आइएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर से हर गरीब को परेशानी होगी, चाहे वह किसी भी धर्म व जाति का हो. देश भर में इस कानून को लेकर विरोध चल रहा है.
मंच पर तुषार गांधी, अररिया के विधायक अब्दुल रहमान, रालोसपा नेता जितेंद्र नाथ, ऑल इंडिया फाॅरवर्ड ब्लॉक के विधायक बिक्टर, भाकपा-माले विधायक महबूब आलम, जामिया छात्र नेता शहनवाज, जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका चौधरी, शबनम आहमी, कांग्रेस बिहार के प्रवक्ता अवधेश सिंह, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान, भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, मोर्चा की नेविदिता सहित अन्य मौजूद थे.
गांधी मैदान में संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ महारैली आयोजित
बिहार में एनपीआर लागू नहीं होगा, सरकार निकाले गजट
पंचायत स्तर पर एनपीआर लागू नहीं होने के लिए मुखिया को कहें लोग