Skip to main content

हमें देश से आजादी नहीं संविधान को खत्म करने वालों से आजादी चाहिए- कन्हैया कुमार








पटना  : भाकपा नेता व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में कई लड़ाइयां लड़ी गयी हैं. कुछ लड़ाइयां राजनीति के तहत लड़ी जाती हैं, तो कुछ इतिहास रचने के लिए. हमें देश से आजादी नहीं, संविधान को खत्म करने वालों से आजादी चाहिए. हम गांधी, आजाद व भगत सिंह को मानने वाले हैं.


 गोडसे के लोगों से डरते नहीं हैं. एनपीआर, सीएए, एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. वह गुरुवार को गांधी मैदान में एनपीआर विरोधी संघर्ष मोर्चा की ओर से आयोजित संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ महारैली को संबांधित कर रहे थे.  कन्हैया कुमार ने कहा कि वोट के लिए हिंदू-मुस्लिम को लड़ाया जा रहा है. 

धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. ऐसे राजनीतिक गिद्धों से बचकर रहना होगा. बिहार में सरकार ने कहा कि बिहार में एनपीआर लागू नहीं होगा. प्रस्ताव पारित हुआ. लेकिन हम क्यों माने. अगर सही में एनपीआर लागू नहीं होना है, तो सरकार गजट नोटिफिकेशन निकाले. उसके बाद हम धन्यवाद करेंगे. 

महारैली में प्रस्ताव पारित किया है कि आंदोलन किसी नेता, झंडा और पार्टी का मोहताज नहीं है. यह जन आंदोलन है. इसलिए जब भी हम रैली से वापस अपने-अपने घर जाएं, तो अपने आसपास नफरत फैला रहे लोगों की पहचान करें. उनसे दूर हों, जिनके मन में नफरत का जहर घोला गया है. उसे समझाएं, ताकि कभी कोई बच्चा गलत रास्ते पर नहीं जाये.कन्हैया ने कहा कि तीनों कानूनों से बुरका वाली को ही नहीं, घूंघट वाली को भी परेशानी हाेगी. उन्होंने रैली में आये लोगों से कहा कि आप अपने मुखिया, वार्ड पार्षद व सरपंच को कहें कि उनको हम ही जीत दिलायेंगे. इसलिए आप डीएम को लिखे कि उनकी पंचायत में एनपीआर लागू नहीं होगा. 

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने कहा कि नफरत की राजनीति के खिलाफ यहां हम जुटे हैं. देश भर में महिलाएं सड़कों पर सत्याग्रह के माध्यम से धरना पर बैठी हैं. हमें जाति, धर्म से हटकर एकजुट होकर देशहित में लड़ाई लड़ानी होगी. एकता के बिना आजादी नहीं मिलेगी. पूर्व आइएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर से हर गरीब को परेशानी होगी, चाहे वह किसी भी धर्म व जाति का हो. देश भर में इस कानून को लेकर विरोध चल रहा है. 

मंच पर तुषार गांधी, अररिया के विधायक अब्दुल रहमान, रालोसपा नेता जितेंद्र नाथ, ऑल इंडिया फाॅरवर्ड ब्लॉक के विधायक बिक्टर, भाकपा-माले विधायक महबूब आलम, जामिया छात्र नेता शहनवाज, जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका चौधरी, शबनम आहमी, कांग्रेस बिहार के प्रवक्ता अवधेश सिंह, कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान, भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, पीयू छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, मोर्चा की नेविदिता सहित अन्य मौजूद थे.

गांधी मैदान में संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ महारैली आयोजित

बिहार में एनपीआर लागू नहीं होगा, सरकार निकाले गजट  

पंचायत स्तर पर एनपीआर लागू नहीं होने के लिए मुखिया को कहें लोग

 








 








 

 

Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन