जयपुर । प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में छह लोग घायल है।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार को सुबह पल्लू थाना क्षेत्र स्थित किशनगढ़ मेगा हाईवे पर हुआ। यहां पर ट्रक और जीप के बीच भिड़ंत हुई, जिसके कारण जीप में सवार छह लोगों की मौत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया।
इस जीप में श्रद्धालु सवार थे और एक सत्संग कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।