Skip to main content

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की उल्लेखनीय प्रस्तुति

नई दिल्ली । विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग को विगत वर्षों में उल्लेखनीय कार्य और अग्रणी भूमिका निभाने के लिए बधाई दी है और वैज्ञानिकों का आवाह्न किया है कि वे इण्डिया@75 के लिए नए विचार प्रस्तुत करने के काम में जुट जाएं।उन्होंने कहा कि 2022 तक राष्ट्र की नई चुनौतियों से निपटना होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यू इण्डिया की सोच को साकार करना होगा।विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रतिरक्षा संस्थान-एनआईआई के सभागार में 34वां स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर डॉ हर्ष वर्धन ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में विभाग के पूर्व सचिव एम.के.भान के उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की और हाल ही में उनके निधन होने पर उनका स्मरण किया।
डॉ हर्ष वर्धन ने प्रोफेसर भान की स्मृति में एम के भान, युवा अनुसंधान पुरस्कार शुरू करने की घोषणा भी की । उन्होंने कहा कि इससे युवा अनुसंधान कर्ताओं को संबंधित चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में परिणामजनक कार्य करने का अवसर मिलेगा।डॉ हर्ष वर्धन ने विभाग के 100 दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत तीन राष्ट्रीय स्तर की नई पहल शुरू करने के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। ये प्रयास हैं- 1. जीनोम भारत की शुरूआत, 2. सभी आकांक्षी जिलों में किसान बायोटेक केंद्र और 3. कचरे से बहुमूल्य प्रौद्योगिकियों का विकास।डॉ हर्ष वर्धन ने इस अवसर पर 34 वैज्ञानिकों को अवार्ड से सम्मानित किया। विभाग ने अपनी स्थापना के वर्ष से वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को मान्यता देने के लिए कई पुरस्कार शुरू किए थे। ये पुरस्कार अनुसंधान संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, वैज्ञानिक संगठनों, राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के विभिन्न स्तरों के लिए हैं। विभाग के विभिन्न पुरस्कारों को अब डीबीटी ब्राइट अवार्ड के रूप में जाना जाता है। बीआरआईटी यानि जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान नवाचार और प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता अवार्ड। विभाग ने इन पुरस्कारों की शुरूआत देश के उन जाने माने वैज्ञानिकों की स्मृति में की है जिन्होंने भारतीय विज्ञान के विकास में अत्यंत योगदान दिया और विश्वभर में वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा बने रहे।


जाने माने वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ डी बालासुब्रमण्यन, एमरिटस निदेशक, एल बी प्रसाद नेत्र संस्थान, हैदराबाद ने डीबीटी स्थापाना दिवस व्याख्यान दिया।

केंद्रीय मंत्री ने विभाग द्वारा प्रकाशित एक पुस्तिका ‘’बायोटक्नोलॉजी-कन्ट्रीब्युटिंग टू ग्रोइंग बायोइकोनॉमी’’ का भी लोकार्पण किया।

भारत में विगत तीन दशकों से जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शुरूआत और विकास हुआ है और विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से स्वास्थ्य, कृषि आदि में जैव प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सरकार और निजी क्षेत्र से जैव प्रौद्योगिकी को मिले सहयोग से वार्षिक वृद्धि दर ने लगभग 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। भारत विश्व में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शीर्ष 12 स्थानों में शामिल है।

जैव प्रौद्योगिकी उत्पादों और सेवाओं की बढ़ती मांग के कारण 2025 तक जैव प्रौद्योगिकी का 150 अरब अमरीकी डॉलर का महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृद्धि की क्षमता के मद्देनजर जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पशुधन आदि वैश्विक प्रमुख चुनौतियों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारा मुख्य केंद्र बिंदु नवाचार अनुसंधान और विकास है। इसलिए विभाग का स्थापना दिवस निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने की नीति और तौर तरीकों पर चर्चा करने का सही अवसर है। इसके लिए हमें प्रतिभा को प्रेरित और पोषित करना होगा और उनकी उत्कृष्टता के लिए उन्हें सम्मानित करना होगा ताकि वे राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटे रहें।


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन