जयपुर। जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) में शुक्रवार शाम को रंगायन में प्रस्तुत पारम्परिक लोक गायन एवं लोक नृत्य पर आधारित कार्यक्रम ‘इन ऑनर ऑफ.....‘ में कलाकारों ने समां बांध कर सभी संगीतप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जेकेके द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाड़मेर के प्रसिद्ध पद्मश्री अनवर खां मांगणियार ने राजस्थानी लोक गायकी का जादू बिखेरा तो जयपुर की जानी मानी पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने कालबेलिया नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी कला प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में जेकेके के अतिरिक्त महानिदेशक (तकनीकी), फुरकान खान ने कलाकारों को शॉल भेट कर सम्मानित किया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद