पंचकूला। जिला सचिवालय के सभागार में न्यायिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में हरियाणा के 24 व पंजाब के 2 न्यायिक अधिकारियों ने राजस्व गतिविधियों से संबंधित जानकारी हासिल की। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया ने पी.पी.टी. के माध्यम से न्यायिक अधिकारियों को राजस्व गतिविधियों में भूमि रिकाॅर्ड के रख-रखाव संबंधित अधिकारों के साथ-साथ राजस्व विगाभ की प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने भूमि की रजिस्ट्री करने, सैल-डीड बनाने के अलावा खसरा, इन्तकाल मसावी, नक्शा आदि तैयार करने में राजस्व अधिकारियों की भूमिका पर भी विस्तार से अवगत करवाया। इसके अलावा भूमि रिकाॅर्ड को डिजिटलाईज एवं ई-रजिस्ट्रेशन की भी विस्तार से जानकारी दी गई।
न्यायिक अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही मेरी फसल मेरा ब्यौरा, ई-खरीद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के बारे में भी व्यापक स्तर पर अवगत करवाया गया। उन्होंने जमाबंदी, गिरदावरी, मुटेशन सहित सभी मैजर राजस्व गतिविधियों से परिचित करवाया।
इसके बाद न्यायिक अधिकारियों को गांव टोका का भ्रमण करवाया गया। जिसमें उन्हें सीएससी, हैलरीस, सरल केन्द्र, अंत्योदय केन्द्र के माध्यम से किसानों को दी जा रही सुविधाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया । बैठक में तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद