नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सरकार पर देश में बढ़ती बेरोजगारी से ध्यान हटाने की कोशिशों को लेकर निशाना साधा। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। जो देश का ध्यान अन्य मुद्दों पर भटकाना चाहते हैं, वे देश के सबसे बड़े शत्रु हैं।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं को रोजगार की जरूरत है और प्रतिभाशाली लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह प्रतिक्रिया चेन्नई से आई एक रिपोर्ट के हवाले से दी, जिसमें बताया गया था कि 1400 से ज्यादा लोगों ने पार्किंग अटेंडेंट के लिए आवेदन दिया था। इनमें से 70 प्रतिशत ग्रेजुएट थे और 50 प्रतिशत इंजीनियर थे।
कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से ट्वीट कर कहा, विनाशकारी बेरोजगारी संकट की यह स्थिति केवल एक शहर की है। पूरे देश के हालत के बारे में सोचिए। उल्लेखनीय है कि प्रियंका और राहुल गांधी पूर्व में भी कई मौकों पर बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोल चुके हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।