Skip to main content

कब तक मुसलमानों के लिए नफरत फैलाते और जनता को गुमराह करते रहेंगे बाजपाई


कब तक मुसलमानों के लिये नफरत फैलाते और जनता को गुमराह करते रहेंगे भाजपाई ? 
कब जनता इनको समझेगी? 
अंततः दिल्ली हार कर दिल्ली जलाने की ठान ली ।
हारेंगे तो हुरेंगे - जीतेंगे तो थूरेंगे ।। अब दिल्ली हार कर दिल्ली वालों को हूरना शुरू कर दिया ?
सीएए, एनारपी, और एनआरसी के विधरोध कर मुस्लिम समुदाय एवं दलित-पिछड़े समुदाय के अपने परिवार के साथ संविधान बचाने की कोशीश में सड़कों पर उतरे है - और भाजपा के लोग काले कानून के मर्थन में मुस्लमानों की हत्या व उनकी सम्पत्ति जला रहे हैं ? यह देश की विडंबना कहें या भाजपा आरएसएस का क़ानून? 
मामला हिन्दू मुसलमान का नहीं है । बल्कि भाजपा के दबंगाई हठ धर्मी और वर्चस्व कायम रखने और अपने नाकामी को छुपाने के लिये विशेष कर हिन्दू मुसलमान का साम्प्रदायिक माहौल बना कर नफरत फैलाया जा रहा इसके लिये स्थानीय मनचलेअपराधियों और दिल्ली पुलिस के उनलोगों को इस्तेमाल किया जा रहा है जो कहीं न् कहीं मुस्लिम समुदाय के प्रति गुमराह हो कर अपने दिलो में नफरत को दबाए हुए थे और उन्हें अचानक से एक बड़ी शक्ति ने उन्हें अपने नफरत को निकालने का अवसर प्रदान कर दिया हो और वह ऐसा हिंसक विकराल रूप धारण कर तबाही मचा देता है। 
कापिल मिश्रा कभी प्रोपर्टी डीलर हुआ करता था आम आदमी पार्टी बनने के बाद वह पार्टी में सक्रिय हुआ और इतना हो गया कि अपने पार्टी के मुख्या को ही समाप्त करने की चाल चलने लगा लेकिन समय रहते आम आदमी पार्टी के मुखिया उसकी गन्दी राजनीत को भलीभांति समझते हुए पार्टी से ही निकाल दिया और वह अपने आपको सुरक्षित कर पाए । लेकिन उसे भाजपा ने    
  उसे प्रोत्साहित कर अपने पार्टी सम्मानपूर्वक जगुह् देती है। और फिर शुरू होता इसके बदला लेने का खेल वैसे इसका ओछी हरकतों का इत्तिहास बहुत है - भाजपा ने इसे नेता बना दिया। 
भाजपा नफरत फैलाने वाली पार्टी ही बनाई गई है इसलिये इस पार्टी में जो भी लोग है वह कहीं न कही विशेष कर एक समुदाये से नफरत करने वाले ही लोग मिलेंगे । नफरत फैला कर दंगा भड़काऊ पार्टी कहना ही उचित होगा । 
इस देश मे सही मायने में हिन्दू और मुसलमान के बीच झगड़ा नही परन्तु भाजपा या संघ जिसे हिन्दू कह रहा है, वह लोग जो उनसे , उनकी पार्टी से जुड़े हुए हैं, उनके अंदर दलित, पिछड़ी, व मुसलमानों से नफरत, द्वेष  दुराग्रह यह सारी विशेषताएं देखने को मिलती है।
 आज भी हिन्दू मुसलानों एक दूसरे को गले लगाए बैठे हैं। दंगाई या दंगा भड़काने वाले कभी हिन्दू नही हो सकते और न मुसलमान , मुसलमान होना तो बहुत दूर इंसान भी नही हो सकते ।
दिल्ली जलाने के पीछे एक सोंची समझी साजिश है और इस साजिश को अंजाम देने वाला व्यक्ति सोसल मेडियाया तथा अन्य मेडियाया पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है परन्तु अभी तक कापिल मिश्रा को अरेस्ट करने के लिये दिल्ली प्रसाशन ने कोई कदम नहीं उठाया है कदम उठाना तो दूर उसके बारे सोंच भी नहीं रही है । इससे पता चलता   दिल्ली प्रशासन की कमांड संभालने वालो की सोंच की, वह कितना मजबूर है या सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा का साथी या गुलाम। 
रही न्यायालय की बात तो न्यायालय भी वही है , जिसकी लाठी उसकी भैंस। सरकार जो फैसले लेगी उस पर अपनी सहमति की मुहर लगाएगी । न्यायालय चाह कर भी कुछ नही कर सकती।
एस. ज़ेड.मलिक(पत्रकार)


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=147038830180294&id=100046225325511&sfnsn=wiwspwa&extid=FQvXHhKHgbU47PAW


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...