चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी सूरत में करतारपुर साहिब का गलियारा बंद नहीं होने देगी। करतारपुर गलियारे को ऐतिहासिक मीलपत्थर करार देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए 9 नवंबर, 2019 को गलियारा खुलना, वह भी गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व मौके, बहुत यादगारी पल हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इससे पंजाबियों की खुले दर्शन-दीदारे करने की काफी देर की ख़ाहिश पूरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी खुशकिस्मत हैं कि अकाल पुरुष की मेहर स्वरूप राज्य सरकार ने 5 नवंबर से लेकर 12 नवंबर, 2019 तक सुलतानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में गुरु नानक देवजी की 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागम करवाने का सौभाग्य हासिल हुआ हैं। यह समागम साल भर जारी रहेंगे और 3000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजैक्ट और स्कीमें बनाईं गई हैं जो साल के मुकम्मल होने के दौरान शुरू हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यह पहले भी कहा है कि करतारपुर गलियारा आगामी समय भी हर मौके पर खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इसी साल अप्रैल महीने से ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग़ बहादुर का 400 साला प्रकाश पर्व मनाने का फ़ैसला किया है। इसी तरह वाया गढ़शंकर, आनन्दपुर साहिब -बंगा रोड को गुरु तेग़ बहादुर मार्ग के तौर पर विकसित करके चतुर्थमार्गी करने का फ़ैसला लिया जिस पर 400 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महान सिख जरनैल बाबा बन्दा सिंह बहादुर के सत्कार में उनका 350वें जन्म दिवस मनाया जायेगा। इसके अलावा श्वेतांबर तेरा पंथ के दसवें मुखी आचार्य महाप्रग्या का 100वें जन्म दिवस और भगत नामदेव का 750वें जन्म दिवस मनाया
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,