चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी सूरत में करतारपुर साहिब का गलियारा बंद नहीं होने देगी। करतारपुर गलियारे को ऐतिहासिक मीलपत्थर करार देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए 9 नवंबर, 2019 को गलियारा खुलना, वह भी गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व मौके, बहुत यादगारी पल हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इससे पंजाबियों की खुले दर्शन-दीदारे करने की काफी देर की ख़ाहिश पूरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी खुशकिस्मत हैं कि अकाल पुरुष की मेहर स्वरूप राज्य सरकार ने 5 नवंबर से लेकर 12 नवंबर, 2019 तक सुलतानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में गुरु नानक देवजी की 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागम करवाने का सौभाग्य हासिल हुआ हैं। यह समागम साल भर जारी रहेंगे और 3000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजैक्ट और स्कीमें बनाईं गई हैं जो साल के मुकम्मल होने के दौरान शुरू हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यह पहले भी कहा है कि करतारपुर गलियारा आगामी समय भी हर मौके पर खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इसी साल अप्रैल महीने से ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग़ बहादुर का 400 साला प्रकाश पर्व मनाने का फ़ैसला किया है। इसी तरह वाया गढ़शंकर, आनन्दपुर साहिब -बंगा रोड को गुरु तेग़ बहादुर मार्ग के तौर पर विकसित करके चतुर्थमार्गी करने का फ़ैसला लिया जिस पर 400 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महान सिख जरनैल बाबा बन्दा सिंह बहादुर के सत्कार में उनका 350वें जन्म दिवस मनाया जायेगा। इसके अलावा श्वेतांबर तेरा पंथ के दसवें मुखी आचार्य महाप्रग्या का 100वें जन्म दिवस और भगत नामदेव का 750वें जन्म दिवस मनाया
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद