पटना : देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा में 38 लोगों की मौत के बाद हालात काबू में हैं. इसी बीच दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर बिहार में मामला दर्ज कराया गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की कोर्ट में केस किया गया है. जिले के मीठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय निवासी एम राजू नैय्यर ने कपिल मिश्रा के खिलाफ परिवाद दायर किया है. कपिल मिश्रा पर दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है. सीजेएम ने मामले के सुनवाई की तारीख 12 मार्च को मुकर्रर की है.
कपिल मिश्रा पर हिंसा भड़काने का आरोप : मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में दायर केस में एम राजू नैय्यर ने कपिल मिश्रा पर दिल्ली में 23 फरवरी को भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है. परिवाद में जिक्र है कि सीएए के खिलाफ धरना पर बैठे लोगों को हटाने के लिये कपिल मिश्रा ने समर्थकों का साथ लिया. इसके बाद उनके समर्थक आगे बढ़े और पथराव किया. इसी घटना के बाद दिल्ली का माहौल बिगड़ गया. दिल्ली में हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हुए. परिवाद की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई 12 मार्च को होगी.