वुहान । कोरोनोवायरस के प्रकोप का केंद्र चीन के हुबेई प्रांत में गुरुवार को 411 नए कन्फर्म मामले सामने आए और 115 लोगों की मौत हुई। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नवीनतम रिपोर्ट से प्रांत में कोरोनावायरस के कुल कन्फर्म मामलों की संख्या 62,442 हो गई है। प्रांतीय राजधानी वुहान में कुल 45,346 कन्फर्म मामले दर्ज हुए हैं।
प्रांत में गुरुवार को ठीक होने के बाद 1,451 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे प्रांत में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या 11,788 हो गई।
अस्पताल में भर्ती 42,056 मरीजों में से 8,979 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और अन्य 2,018 की हालत नाजुक है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद