कोलकाता : राज्य में मंगलवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू होगी. इस साल कुल 1015888 परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे. परीक्षा के लिए 2839 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 576009 है, जबकि छात्राओं की संख्या 439879 है. साॅल्टलेक स्थित पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद के निवेदिता भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिषद अध्यक्ष प्रो डॉ कल्याणमय गांगुली ने बताया कि कोलकाता में 180 केंद्रों पर परीक्षा होगी.उन्होंने बताया कि इस वर्ष सबसे अधिक परीक्षा केंद्र उत्तर 24 परगना में है, जिसकी संख्या 307 है, जबकि सबसे कम परीक्षा केंद्रों की संख्या कालिम्पोंग में है. यहां मात्र 16 परीक्षा केंद्र बने हैं. हावड़ा में 144, हुगली में 164 और दक्षिण 24 परगना में 195 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद