जयपुर। नागौर जिले के भदाना गांव में एक युवक ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी युवक अपने घर से बाइक लेकर भाग गया। लेकिन गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर डेगाना मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में हत्यारे बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सूचना पर नागौर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक, एएसपी आरके कस्वां व अन्य पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे।
थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि भदाना गांव में रहने वाले हड़मानाराम (40) उसके पिता रुघाराम (82) और मां पतासी देवी (80) है। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के करीब चार बजे हड़मानाराम ने सोते समय कुल्हाड़ी से वार करके माता-पिता की हत्या कर दी। इसके बाद वह मोटसाइकिल लेकर भाग गया। डेगाना मार्ग पर उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद हड़मानाराम उछलकर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद वह उठता उससे पहले ही एक अज्ञात वाहन उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया। घटना स्थल पर ही हड़मानाराम की मौत हो गई।
हत्या की वजह साफ नहीं पाई है लेकिन पुलिस वारदात का प्रथम दृष्टया कारण पैतृक जमीन को लेकर चल रहा विवाद मान रही है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।