जयपुर। नागौर जिले के भदाना गांव में एक युवक ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी युवक अपने घर से बाइक लेकर भाग गया। लेकिन गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर डेगाना मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में हत्यारे बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सूचना पर नागौर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक, एएसपी आरके कस्वां व अन्य पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे।
थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि भदाना गांव में रहने वाले हड़मानाराम (40) उसके पिता रुघाराम (82) और मां पतासी देवी (80) है। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के करीब चार बजे हड़मानाराम ने सोते समय कुल्हाड़ी से वार करके माता-पिता की हत्या कर दी। इसके बाद वह मोटसाइकिल लेकर भाग गया। डेगाना मार्ग पर उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद हड़मानाराम उछलकर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद वह उठता उससे पहले ही एक अज्ञात वाहन उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया। घटना स्थल पर ही हड़मानाराम की मौत हो गई।
हत्या की वजह साफ नहीं पाई है लेकिन पुलिस वारदात का प्रथम दृष्टया कारण पैतृक जमीन को लेकर चल रहा विवाद मान रही है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद