जानसठ। पानीपत खटीमा मार्ग की खस्ता हालत से ओवरलोड वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं। गडढे भरी सड़क पर या तो वाहन खुद क्षतिग्रस्त हो जाते हैं या दूसरों को हादसों का शिकार बनाते हैं। ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर जानसठ पानीपत खटीमा मार्ग का देखने में आ रहा है। सुबह सवेरे इंटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली जो कि मुजफ्फरनगर की ओर से भरी हुई आ रही थी। जैसे ही वह गांव चित्तौड़ा के पास पहुंची तो उसका टायर सड़क के गडढे में गिरने से ट्राली पलट गई और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा लंबे समय के बाद क्रेन का बंदोबस्त कराया गया तब कहीं जाकर ट्राली को सड़क से हटाकर सीधी कराया गया। कथा वहीं पर उसके अलावा भी दो गाडिय़ां गडढें में गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इससे पहले भी इसी सड़क पर कई बार राहगीर व वाहन हादसों का शिकार हो चुके हैं।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद