जानसठ। पानीपत खटीमा मार्ग की खस्ता हालत से ओवरलोड वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं। गडढे भरी सड़क पर या तो वाहन खुद क्षतिग्रस्त हो जाते हैं या दूसरों को हादसों का शिकार बनाते हैं। ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर जानसठ पानीपत खटीमा मार्ग का देखने में आ रहा है। सुबह सवेरे इंटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली जो कि मुजफ्फरनगर की ओर से भरी हुई आ रही थी। जैसे ही वह गांव चित्तौड़ा के पास पहुंची तो उसका टायर सड़क के गडढे में गिरने से ट्राली पलट गई और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा लंबे समय के बाद क्रेन का बंदोबस्त कराया गया तब कहीं जाकर ट्राली को सड़क से हटाकर सीधी कराया गया। कथा वहीं पर उसके अलावा भी दो गाडिय़ां गडढें में गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इससे पहले भी इसी सड़क पर कई बार राहगीर व वाहन हादसों का शिकार हो चुके हैं।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...