लखनऊ - बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली में हुये दंगे की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की है और इसके लिये राष्ट्रपति को पत्र लिखा है । बसपा प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार को भेजे पत्र में कहा है कि दिल्ली दंगे में बड़े पैमाने पर जान माल की हानि हुई है । यह भी सच है कि दिल्ली 1984 जैसे दंगे से बच गई । इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में कराई जानी चाहिये ताकि इसका कोई नतीजा निकल सके और जनता को यह लीपापोती नहीं लगे । मायावती ने कहा कि दिल्ली में हुआ दंगा बहुत की दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें पुलिस और खुफिया विभाग की नाकामी साफ दिखाई देती है । उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि दंगे में जिन लोगों को जान माल का नुकसान हुआ है उसे केंद्र और दिल्ली सरकार से उचित मुआवजा दिलाया जाय । सुश्री मायावती ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये जो इसके जिम्मेवार हैं ।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।