मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा इस समय महिला टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रही हैं. उन्हें हर ओर से वाहवाही मिल रही है. ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया को नया बैटिंग सुपरस्टार मिल गया है. अब भारतीय टीम के 2 पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ों ने शेफाली की प्रशंसा की है. शेफाली फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रही है
सहवाग ने अपने ट्वीट में शेफाली को 'रॉकस्टार' बताया है, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के विरुद्ध शेफाली की शानदार बल्लेबाजी को देखने के बाद वीरू ने ट्वीटर पर लिखा, “वाह, भाई वाह. शेफाली वर्मा तो रॉकस्टार हैं.” सचिन तेंदुलकर ने भी शेफाली की प्रशंसा की है. वो उनके खेल को देख कर बेहद खुश हैं. शेफाली ने भी सहवाग को जवाब देते हुए कहा है कि, "आपकी तारीफ के लिए शुक्रगुजार हूं, आपका समर्थन मेरे लिए अहम है, शुक्रिया."