कोलकता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली में लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी खूनखराबा नहीं चाहता है। ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि हम किसी का खून नहीं चाहते हैं, हम अमन चाहते हैं। उन्होंने पुरी में कहा कि मैंने भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की है कि आप हमारे देश में शांति और भाईचारा कायम करने के लिए आशीर्वाद दें। मैं देश के प्रत्येक व्यक्ति से शांति बनाए रखने का आग्रह करती हूं।सीएम ममता ने बुधवार को दिल्ली में हिंसा की निंदा करते हुए एक कविता के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कविता का शीर्षक 'नरक' है।
कहां हैं हम? किस ओर जा रहे हैं?
स्वर्ग के परे नरक में!
कितने प्राण बिसर गए
फिर कभी न लौटेंगे अब!
रक्त बहा,
गिरी लाश,
धधक रही है क्रोधाग्नि,
होली के पहले ही
खून को होली
असहाय बनी मानवता!
पते ठिकाने की लड़ाई
गुम हो गई
बंदूक की नली की तूफानों में फंसा देश,
शांत देश,
अशांत हो गया-
क्या गणतंत्र समाप्त हो गया?
कौन देगा इसका उत्तर?
और क्या निकलेगा कोई समाधान!
तुम और मैं मूक दर्शक
नरक बन गया पुण्यस्थान!!