नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश की राजधानी में लोगों पीने का साफ पानी मुहैया करवाने की याद दिलाई है। केंद्रीय मंत्री ने अरविंद केजरीवाल को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने पर मंगलवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने बधाई संदेश में लिखा, "अरविंद केजरीवाल जी, आपको तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द दिल्ली के हर घर में बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) के मानक के अनुरूप शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2024 तक देश के हर घर में शुद्ध जल पहुंचाने के मिशन के प्रति कृतसंकल्प हैं।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीने का शुद्ध पानी दिल्लीवासियों को मुहैया करवाने के मसले को लेकर राजनीति काफी गरमा गई थी।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।