चंडीगढ़। 'मेरे पाकिस्तान दौरे का सियासत से कोई लेना-देना नहीं है, यह मेरा निजी दौरा था।' यह कहना है फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का. भारत-पाकिस्तान में चल रही तल्खी के बीच सिन्हा एक दोस्त की शादी में हिस्सा लेने के लिए सीमा पार गए थे। अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटते हुए सिन्हा ने अमृतसर में कस्टम सहित दूसरे अफसरों के साथ फोटो खिंचवाए।
पाक के कारोबारी मियान असद अहसान की शादी में शामिल होने गए सिन्हा ने ट्वीट कर अपने इस दौरे को निजी यात्रा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के कोई सियासी अर्थ नहीं लगाए जाने चाहिए। सिन्हा ने कहा कि अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने पाक के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी से भी मुलाक़ात की। डॉ. अल्वी से उन्होंने दोनों देशों के बीच सरहदों पर अमन और शान्ति के मुद्दों पर बातचीत की।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद