मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल द्वारा खालापार वार्ड संख्या 22 में दो सड़कों का उद्घाटन किया। एक सड़क गुल्लर वाली और एक पड़ाव वाली पिछले काफी समय से जनता की मांग चल रही थी की इन सड़कों को बनवाया जाए कुछ समय पहले पालिकाध्यक्ष ने इन सड़कों का खुद निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान सड़कें खस्ता हालत में मिली थी तो तुरंत पालिकाध्यक्ष ने उन सड़कों को 14वें वित्त से बनवाने का आदेश दिया था। शुक्रवार को उन्ही सड़को का उद्घाटन था। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा नौशाद पहलवान के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष का फूलों की बरसात कर स्वागत किया और पालिकाध्यक्ष के नाम के नारे लगाए इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा की 50 के 50 वार्ड मेरे अपने हैं जिस वार्ड में भी मुझे बुलाया जाएगा और समस्या बताई जाएगी मैं उसका तुरंत निराकरण करूंगी आगे पालिकाध्यक्ष ने कहा में अपने आप को चेयरमैन नहीं मानती हूं मैं अपने आपको केयरटेकर मानती हूं उन्होंने कहा मुझे शहर के हर वार्ड हर मोहल्ले हर गली से वोट मिला है मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं आप लोगों की सेवा करू। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के सादगी देखकर वहां भारी संख्या में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर और पालिकाध्यक्ष के नाम के नारे लगाए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, पुष्पा गर्ग, कांग्रेस पार्टी के वार्ड 22 के अध्यक्ष नौशाद पहलवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।