मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल द्वारा खालापार वार्ड संख्या 22 में दो सड़कों का उद्घाटन किया। एक सड़क गुल्लर वाली और एक पड़ाव वाली पिछले काफी समय से जनता की मांग चल रही थी की इन सड़कों को बनवाया जाए कुछ समय पहले पालिकाध्यक्ष ने इन सड़कों का खुद निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान सड़कें खस्ता हालत में मिली थी तो तुरंत पालिकाध्यक्ष ने उन सड़कों को 14वें वित्त से बनवाने का आदेश दिया था। शुक्रवार को उन्ही सड़को का उद्घाटन था। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा नौशाद पहलवान के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष का फूलों की बरसात कर स्वागत किया और पालिकाध्यक्ष के नाम के नारे लगाए इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा की 50 के 50 वार्ड मेरे अपने हैं जिस वार्ड में भी मुझे बुलाया जाएगा और समस्या बताई जाएगी मैं उसका तुरंत निराकरण करूंगी आगे पालिकाध्यक्ष ने कहा में अपने आप को चेयरमैन नहीं मानती हूं मैं अपने आपको केयरटेकर मानती हूं उन्होंने कहा मुझे शहर के हर वार्ड हर मोहल्ले हर गली से वोट मिला है मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं आप लोगों की सेवा करू। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के सादगी देखकर वहां भारी संख्या में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर और पालिकाध्यक्ष के नाम के नारे लगाए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, पुष्पा गर्ग, कांग्रेस पार्टी के वार्ड 22 के अध्यक्ष नौशाद पहलवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,