मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए 4 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनकी खोली उनमे दो शाहपुर और दो पुरकाजी के सगे भाई है। उनके नाम तौफीक पुत्र शरीफ निवासी तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर,सोनू उर्फ मामा पुत्र इकबाल निवासी तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर,हरदेव उर्फ कामा पुत्र जोदेन्द्र निवासी बढीकला थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर, हरदीप उर्फ गोगी पुत्र जोदेन्द्र निवासी बढीकला थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर हैं । हिस्ट्रीशीट खोलने का मकसद आपराधिक व्यक्ति पर
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद