दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के सोनकी सहायक थाना क्षेत्र के कपछाही गांव में छापेमारी कर पुलिस ने महाराष्ट्र के मुंबई में लूटकांड को अंजाम देकर फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया।सोनकी के थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने आज यहां बताया कि मुंबई के ताडदेव थाने के पुलिसकर्मी सचिन माने ने कपछाही गांव में लूटकांड के एक अभियुक्त के छिपे होने की सूचना दी। इस आधार पर स्थानीय पुलिस और मुबंई पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव के कपिलदेव मुखिया के घर छापेमारी की। इस दौरान मामले के अभियुक्त सियाराम मुखिया उर्फ मोहन मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया। सियाराम मुखिया के घर से सोने की ज्वेलरी, दस घड़ी, चांदी की ज्वेलरी, तीन कैमरा और 6400 रुपये नगद मिले है।मुंबई के ताडदेव थाने के पुलिसकर्मी सचिन माने ने बताया कि ताड़देव इलाके के धीरज भसधवी के घर से कुछ लुटेरों ने भारी मात्रा में नगदी समेत आभूषण और महंगी घड़यिां लूट ली थी। इस संदर्भ में ताड़देव थाना में कांड संख्या 32/2020 अंकित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के मेकना गांव के गोटही टोला निवासी अभियुक्त चंदन कुमार मुखिया को 24 फरवरी को मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था जिसकी निशानदेही पर सियाराम मुखिया को गिरफ्तार किया गया है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद