लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में अवैध धन वसूल कर उत्तर पुस्तिकाएँ सामूहिक रूप से लिखवाने वाले गिरोह के सदस्य कौशाम्बी के पिपरी क्षेत्र में सक्रिय हैं। गिरोह के सदस्य विद्यालयों में बोर्ड की कापियाँ नकल माफियाओं के संरक्षण में परीक्षा केन्द्र के बाहर लिख रहे हैं। उत्तर पुस्तिका लिखने के बाद कुछ लोग एकत्र कर सम्बन्धित विद्यालयों में पहुॅचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ की टीम ने पिपरी इलाके में इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को कुछ लोग बाहर लिखवाने के बाद जमा कराने जाएंगे। इस सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने वलहेपुर रोड़ के किनारे सागौन की बाग में पहुंचकर देखा गया तो तीन व्यक्ति इण्टरमीडिएट की द्वितीय पाली की अंग्रेजी की परीक्षा की बाहर लिखवायी उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्र कर विद्यालय में जमा कराने जा रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ ने वहां दबिश देकर तीन सदस्यों सियरा निवासी युवराज सिंह यादव, चन्द्रसेन निवासी राजन बाबू सिंह और रेहड़ा निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू पाल के गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों के कब्जे से 31 अदद लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएँ मय अनुक्रमांक सहित, तीन मोबाइल, आधार कार्ड, पैनकार्ड, 13 व्हाट््सएप चैटिंग के स्क्रीन शॉट की प्रतियां और 11,340 रूपये नकद बरामद किए गये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने विस्तृत पूछताछ पर बताया कि उपरोक्त कापियां भगन्दर उर्फ लाला यादव निवासी तियरा के कहने पर लिखवायी गयी हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।