*ऑल इण्डिया मजलिस_ए_इत्तेहादुल मुस्लिमीन* *मुज़फ्फरनगर* Aimim प्रदेश प्रवक्ता जनाब *मुफ़ती कामिल क़ासमी* के मुज़फ्फरनगर आगमन *मौलाना इमरान क़ासमी* के नेतृत्व में हुई AIMIMI की बैठक। जिसका संचालन किया खालिद मालिक ने *मुफ़ती कामिल क़ासमी* लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं अगर आप हमें रातको 12 बजे कॉल करोगे तो हम हाज़िर होजाएंगे *कामिल क़ासमी* ने लोगो को कहा कि आने वाले ज़िला पंचायत चुनाव मजलिस पुरे दम खम के साथ लड़ेगी इस लिए आप सभी *पदाधिकारियों* एवं *कार्यकर्ताओं* से निवेदन किया जाता है कि चुनावी सरगर्मियों में लग जाएं। इस दौरान *मौलाना इमरान क़ासमी* ने भी अपनी बात रखी *मौलाना क़ासमी* ने कहा कि मजलिस किसी एक धर्म के लोगों की आवाज़ नही उठाती बल्कि दलित और दबे कुचले लोगों की आवाज़ है हर मज़लूम की आवाज़ है। चरथावल से आए *जीतेन्द्र कुमार पूर्व ज़िला प्रवक्ता भीम आर्मी* ने भी बात करते हुए कहा कि में मजलिस से जुड़ा हूँ मेरे मजलिस से जुड़ने का कारण यह है कि मैं ओवैसी साहब को काफी दिनों से देखरहा था लेकिन अब मुझे हक़ीक़त का पता चला कि ओवैसी साहब सभी मज़लूमो की आवाज़ उठा रहे हैं। इसी वजह से में पार्टी से जुड़ा हूँ और आखिर दम तक मजलिस के साथ रहेंगे। *नेत्रपाल बोधपल पूर्व प्रत्याशी Aimim* ने कहा की *सँविधान* बनाने वाला *बेरिस्टर भीम राव अम्बेडकर* और *सँविधान* को *बचाने बवाल बेरिस्टर ओवैसी* तो हम इस पार्टी को मज़बूत करेंगे मेरी अर्थी भी मजलिस के झंडे तले ही जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहे। *मुफ़ती कामिल क़ासमी प्रदेश प्रवक्ता* *मौलाना इमरान क़ासमी जिलाध्यक्ष मुज़फ्फर नगर* *तस्लीम सिद्दीकी ज़िला उपाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर* *सलीम भाई विधानसभाध्यक्ष मु:नगर* *जीतेन्द्र कुमार* *नेत्रपाल बोध* *खालिद मलिक* *इंतज़ार अंसारी* *राहिल भाई* *क़ाज़ी सरफ़राज़ नगर अध्यक्ष* *अबुदरदा सोशल मीडिया ज़िला प्रभारी मुज़फ्फर नगर* आदि
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद