*ऑल इण्डिया मजलिस_ए_इत्तेहादुल मुस्लिमीन* *मुज़फ्फरनगर* Aimim प्रदेश प्रवक्ता जनाब *मुफ़ती कामिल क़ासमी* के मुज़फ्फरनगर आगमन *मौलाना इमरान क़ासमी* के नेतृत्व में हुई AIMIMI की बैठक। जिसका संचालन किया खालिद मालिक ने *मुफ़ती कामिल क़ासमी* लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं अगर आप हमें रातको 12 बजे कॉल करोगे तो हम हाज़िर होजाएंगे *कामिल क़ासमी* ने लोगो को कहा कि आने वाले ज़िला पंचायत चुनाव मजलिस पुरे दम खम के साथ लड़ेगी इस लिए आप सभी *पदाधिकारियों* एवं *कार्यकर्ताओं* से निवेदन किया जाता है कि चुनावी सरगर्मियों में लग जाएं। इस दौरान *मौलाना इमरान क़ासमी* ने भी अपनी बात रखी *मौलाना क़ासमी* ने कहा कि मजलिस किसी एक धर्म के लोगों की आवाज़ नही उठाती बल्कि दलित और दबे कुचले लोगों की आवाज़ है हर मज़लूम की आवाज़ है। चरथावल से आए *जीतेन्द्र कुमार पूर्व ज़िला प्रवक्ता भीम आर्मी* ने भी बात करते हुए कहा कि में मजलिस से जुड़ा हूँ मेरे मजलिस से जुड़ने का कारण यह है कि मैं ओवैसी साहब को काफी दिनों से देखरहा था लेकिन अब मुझे हक़ीक़त का पता चला कि ओवैसी साहब सभी मज़लूमो की आवाज़ उठा रहे हैं। इसी वजह से में पार्टी से जुड़ा हूँ और आखिर दम तक मजलिस के साथ रहेंगे। *नेत्रपाल बोधपल पूर्व प्रत्याशी Aimim* ने कहा की *सँविधान* बनाने वाला *बेरिस्टर भीम राव अम्बेडकर* और *सँविधान* को *बचाने बवाल बेरिस्टर ओवैसी* तो हम इस पार्टी को मज़बूत करेंगे मेरी अर्थी भी मजलिस के झंडे तले ही जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहे। *मुफ़ती कामिल क़ासमी प्रदेश प्रवक्ता* *मौलाना इमरान क़ासमी जिलाध्यक्ष मुज़फ्फर नगर* *तस्लीम सिद्दीकी ज़िला उपाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर* *सलीम भाई विधानसभाध्यक्ष मु:नगर* *जीतेन्द्र कुमार* *नेत्रपाल बोध* *खालिद मलिक* *इंतज़ार अंसारी* *राहिल भाई* *क़ाज़ी सरफ़राज़ नगर अध्यक्ष* *अबुदरदा सोशल मीडिया ज़िला प्रभारी मुज़फ्फर नगर* आदि
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...