*ऑल इण्डिया मजलिस_ए_इत्तेहादुल मुस्लिमीन* *मुज़फ्फरनगर* Aimim प्रदेश प्रवक्ता जनाब *मुफ़ती कामिल क़ासमी* के मुज़फ्फरनगर आगमन *मौलाना इमरान क़ासमी* के नेतृत्व में हुई AIMIMI की बैठक। जिसका संचालन किया खालिद मालिक ने *मुफ़ती कामिल क़ासमी* लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं अगर आप हमें रातको 12 बजे कॉल करोगे तो हम हाज़िर होजाएंगे *कामिल क़ासमी* ने लोगो को कहा कि आने वाले ज़िला पंचायत चुनाव मजलिस पुरे दम खम के साथ लड़ेगी इस लिए आप सभी *पदाधिकारियों* एवं *कार्यकर्ताओं* से निवेदन किया जाता है कि चुनावी सरगर्मियों में लग जाएं। इस दौरान *मौलाना इमरान क़ासमी* ने भी अपनी बात रखी *मौलाना क़ासमी* ने कहा कि मजलिस किसी एक धर्म के लोगों की आवाज़ नही उठाती बल्कि दलित और दबे कुचले लोगों की आवाज़ है हर मज़लूम की आवाज़ है। चरथावल से आए *जीतेन्द्र कुमार पूर्व ज़िला प्रवक्ता भीम आर्मी* ने भी बात करते हुए कहा कि में मजलिस से जुड़ा हूँ मेरे मजलिस से जुड़ने का कारण यह है कि मैं ओवैसी साहब को काफी दिनों से देखरहा था लेकिन अब मुझे हक़ीक़त का पता चला कि ओवैसी साहब सभी मज़लूमो की आवाज़ उठा रहे हैं। इसी वजह से में पार्टी से जुड़ा हूँ और आखिर दम तक मजलिस के साथ रहेंगे। *नेत्रपाल बोधपल पूर्व प्रत्याशी Aimim* ने कहा की *सँविधान* बनाने वाला *बेरिस्टर भीम राव अम्बेडकर* और *सँविधान* को *बचाने बवाल बेरिस्टर ओवैसी* तो हम इस पार्टी को मज़बूत करेंगे मेरी अर्थी भी मजलिस के झंडे तले ही जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहे। *मुफ़ती कामिल क़ासमी प्रदेश प्रवक्ता* *मौलाना इमरान क़ासमी जिलाध्यक्ष मुज़फ्फर नगर* *तस्लीम सिद्दीकी ज़िला उपाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर* *सलीम भाई विधानसभाध्यक्ष मु:नगर* *जीतेन्द्र कुमार* *नेत्रपाल बोध* *खालिद मलिक* *इंतज़ार अंसारी* *राहिल भाई* *क़ाज़ी सरफ़राज़ नगर अध्यक्ष* *अबुदरदा सोशल मीडिया ज़िला प्रभारी मुज़फ्फर नगर* आदि
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।