गाजियाबाद। फाइनैंस कंपनी से लोन लेकर मोबाइल फोन खरीदना एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी । आरोप है कि ईएमआई न देने पर कंपनी के कर्मचारी ने उसे गिरफ्तार कराने की धमकी दी। इससे डरी महिला ने खुदकुशी कर ली। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है। पर आरोप है कि कॉलर ने बदसलूकी करते हुए किसी से उधार लेकर ईएमआई जमा करने के लिए कहा। रुपये न देने पर घर पुलिस भेजने की धमकी दी। पूरी बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद महिला ने अपनी मकान मालकिन से पैसे उधार मांगे। पैसे नहीं मिलने पर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे पति ने पुलिस और महिला के मायके में जानकारी दी। मायके वालों ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पति को हिरासत में भी ले लिया। बाद में मृतका के भाई ने कंपनी कर्मचारी से हुई बात की रिकॉर्डिंग सुनी तो वह हैरान रह गया। उसने बहन के पति को निर्दोष बताते हुए पुलिस से छुड़वाया। बुधवार को परिजनों ने फाइनैंस कंपनी के एग्जिक्यूटिव से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद