मोरना। फुफेरे भाई की बारात में आये नवयुवक की बस की चपेट में आकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। गुस्साये ग्रामीणों ने बस में तोड़तोड़ की व मुआवजे की माँग को लेकर शव को मार्ग पर रखकर घण्टों जाम लगाया। उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर तैयार हुए। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव खाईखेड़ा में जगतसिंह सैनी की पुत्री की बारात खतौली थाना क्षेत्र के गाँव पलड़ी से आई हुई थी, जिसमें दूल्हा अर्जुन के मामा का बेटा 16 वर्षीय मोनू पुत्र पप्पू सैनी निवासी गाँव महलका निहोरी थाना फलावदा जनपद मेरठ भी आया हुआ था। भोजन के उपरान्त दूल्हे की घुड़चढ़ी की तैयारी चल रही थी। गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने मोनू सड़क के पार जा रहा था कि तभी मोरना की ओर से आ रही प्राइवेट बस यूपी 12 एटी8819 ने मोनू को रौंद दिया, जिससे मोनू की मौके पर ही दु:खद मौत हो गयी। मोनू की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने बस चालक के साथ मारपीट कर बस में तोडफोड़ की। सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने बस चालक उमरदीन को गिरफ्तार कर लिया व घटना की जानकारी की थाना ककरौली पुलिस को दी। मोनू की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने मोरना- जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा, इंस्पेक्टर ककरौली विजय बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर भोपा संजीव कुमार दलाल सहित पीएसी बल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को शान्त करने का प्रयास किया, किन्तु परिजन मौके पर ही मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी जानसठ कुलदीप मीणा, पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने हरसम्भव सरकारी सहायता का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शान्त करने का प्रयास किया। घंटों की गहमागहमी के उपरान्त ग्रामीण शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गये। देर शाम पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस दौरान भाजपा नेता डॉ. दिनेश धीमान, रविन्द्र बेनीवाल, अमित बेनीवाल, अंकुर खटाना, जयकरण गुर्जर, रविन्द्र, मदन सैनी, जयपाल सैनी आदि ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। परिवार में कोहराम दो बहनों का इकलौता भाई था मोनू: मोनू के परिवार का दुखों से पुराना रिश्ता है। मोनू के पिता की मौत वर्षों पहले हो चुकी है। मोनू की माता भी परिवार के संग नहीं रहती है। मोनू के चाचा ने मोनू व उसकी बड़ी बहनों अंजली व खुशी की परवरिश की है। मोनू हाल में हलवाई का काम सीख रहा था। थोड़े बहुत पैसे कमाकर बड़ी बहन की शादी करने की सोच रहा था। मोनू की मौत से अंजली व खुशी की जिंदगी में गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। चार घण्टे लगे जाम से यात्रियों को हुई भारी परेशानी: मोनू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग चार-पांच घंटे मोरना-जानसठ मार्ग को अवरुद्ध रखा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिखेड़ा नहर पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बड़े वाहन मोरना भोपा से होकर गुजर रहे हैं, जिससे भारी वाहनों को लम्बी कतार मोरना- जानसठ मार्ग पर लग गयी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद