मोरना। फुफेरे भाई की बारात में आये नवयुवक की बस की चपेट में आकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। गुस्साये ग्रामीणों ने बस में तोड़तोड़ की व मुआवजे की माँग को लेकर शव को मार्ग पर रखकर घण्टों जाम लगाया। उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर तैयार हुए। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव खाईखेड़ा में जगतसिंह सैनी की पुत्री की बारात खतौली थाना क्षेत्र के गाँव पलड़ी से आई हुई थी, जिसमें दूल्हा अर्जुन के मामा का बेटा 16 वर्षीय मोनू पुत्र पप्पू सैनी निवासी गाँव महलका निहोरी थाना फलावदा जनपद मेरठ भी आया हुआ था। भोजन के उपरान्त दूल्हे की घुड़चढ़ी की तैयारी चल रही थी। गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने मोनू सड़क के पार जा रहा था कि तभी मोरना की ओर से आ रही प्राइवेट बस यूपी 12 एटी8819 ने मोनू को रौंद दिया, जिससे मोनू की मौके पर ही दु:खद मौत हो गयी। मोनू की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने बस चालक के साथ मारपीट कर बस में तोडफोड़ की। सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने बस चालक उमरदीन को गिरफ्तार कर लिया व घटना की जानकारी की थाना ककरौली पुलिस को दी। मोनू की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने मोरना- जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा, इंस्पेक्टर ककरौली विजय बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर भोपा संजीव कुमार दलाल सहित पीएसी बल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को शान्त करने का प्रयास किया, किन्तु परिजन मौके पर ही मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी जानसठ कुलदीप मीणा, पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने हरसम्भव सरकारी सहायता का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शान्त करने का प्रयास किया। घंटों की गहमागहमी के उपरान्त ग्रामीण शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गये। देर शाम पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस दौरान भाजपा नेता डॉ. दिनेश धीमान, रविन्द्र बेनीवाल, अमित बेनीवाल, अंकुर खटाना, जयकरण गुर्जर, रविन्द्र, मदन सैनी, जयपाल सैनी आदि ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। परिवार में कोहराम दो बहनों का इकलौता भाई था मोनू: मोनू के परिवार का दुखों से पुराना रिश्ता है। मोनू के पिता की मौत वर्षों पहले हो चुकी है। मोनू की माता भी परिवार के संग नहीं रहती है। मोनू के चाचा ने मोनू व उसकी बड़ी बहनों अंजली व खुशी की परवरिश की है। मोनू हाल में हलवाई का काम सीख रहा था। थोड़े बहुत पैसे कमाकर बड़ी बहन की शादी करने की सोच रहा था। मोनू की मौत से अंजली व खुशी की जिंदगी में गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। चार घण्टे लगे जाम से यात्रियों को हुई भारी परेशानी: मोनू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग चार-पांच घंटे मोरना-जानसठ मार्ग को अवरुद्ध रखा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिखेड़ा नहर पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बड़े वाहन मोरना भोपा से होकर गुजर रहे हैं, जिससे भारी वाहनों को लम्बी कतार मोरना- जानसठ मार्ग पर लग गयी।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं