श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती छह महीने से ज्यादा समय से हिरासत में हैं। उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार को अपनी मां की हिरासत को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी। पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाया गया है, जो बिना सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है।इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकांउट का संचालन करती हैं। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, "मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है..क्या मेरे हक में फैसला देगा।"सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट की याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को हिरासत में रखे जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन को 2 मार्च को जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया था।
उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती पर 6 जनवरी को पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया।
सांसद और तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री व उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला पर 16 सितंबर, 2019 को पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था। (आईएएनएस)
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,