नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के लिए न्यायाधीश अरुण मिश्रा की निंदा की और इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया। दरअसल न्यायाधीश मिश्रा ने बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी।
एससीबीए का कहना है कि इस तरह के बयान न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर बुरा प्रभाव डालते हैं। सुप्रीम कोर्ट में वरीयता क्रम में तीसरे स्थान के न्यायाधीश ने शनिवार को मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित दूरदृष्टा और बहुमुखी प्रतिभा वाले नेता हैं, जो वैश्विक स्तर की सोच रखते हैं लेकिन स्थानीय हितों को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं।
वकीलों के निकाय ने एक बयान में कहा कि पीड़ा और चिंता की गहरी भावना के साथ इन टिप्पणियों पर संज्ञान लिया गया है। एससीबीए ने अपने बयान में कहा कि एससीबीए बयान पर संज्ञान लेता है और इसकी कड़ी निंदा करता है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।