शिमला - ठियोग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतियाना में जमा दो साइंस (केमिस्ट्री) की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान धमाका हो गया। इससे छात्र अजीत (17) और मुकुल पांचटा (17) को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने आईजीएमसी से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। बंटी शर्मा (17) और निकिता वर्मा (17) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उधर, उप निदेशक राजेश्वरी बत्ता ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। टीम मंगलवार को घटना के कारणों की जांच करेगी। धमाके से अजीत और मुकुल पांचटा की आंखों में एसिड और कांच के टुकड़े चले गए। एक अन्य छात्र और छात्रा घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर अन्य छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा ले रहे शिक्षक और लैब अटेंडेंट भी पहुंचे। इन्होंने झुलसे छात्र-छात्राओं को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। नेत्ररोग विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच की। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों छात्रों की आंखों को नुकसान पहुंचा है। अभिभावकों के कहने पर चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को पीजीआई रेफर कर दिया। शाम को करीब छह बजे दोनों बच्चों को पीजीआई ले जाया गया। एक छात्र और छात्रा को घर भेज दिया गया। दोनों को रूटीन जांच के लिए मंगलवार को भी अस्पताल आने को कहा गया है। उधर, डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल में 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान ब्लास्ट होने से चार विद्यार्थी झुलस गए हैं। घायलों को आईजीएमसी लाया गया। यहां से दो को पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं