नई दिल्ली। कांग्रेस ने पुलवामा हमले के आरोपी यूसुफ चोपन की जमानत को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने में विफल रही है। इस हमले में पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रमुख के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, या तो सरकार सक्षम नहीं है या फिर वे झूठ बोल रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि हम गृहमंत्री और एनआईए प्रमुख के इस्तीफे की मांग करते हैं। दिल्ली दंगों के लिए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई है, लेकिन अब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी का एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया है। एनआईए ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि पुलवामा मामले में यूसुफ चोपन को गिरफ्तार किया गया था।
जांच एजेंसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चोपन को पुलवामा हमले के मामले में कभी गिरफ्तार ही नहीं किया गया था। एनआईए ने कहा, उसे जैश-ए-मोहम्मद साजिश मामले में छह अन्य लोगों के साथ पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। इस मुद्दे को सिंघवी के अलावा अन्य कांग्रेस नेता भी प्रमुखता से उठा चुके हैं। पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने गुरुवार को इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद एक अन्य प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सवाल उठाए।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।