जयपुर। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात 36 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें डॉ. प्रशाखा माथुर को निदेशक, राजस्थान राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में और बीजू जॉर्ज जोसफ के. को अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नित में लगाया गया है। इसी तरह सुष्मित बिश्वास को अतिरिक्त पुलिस , राज्य आपदा कार्रवाई बल (एस.डी.आर.एफ.) में और दिनेश एम. एन. को अतिरिक्त महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-द्वितीय, जयपुर में लगाया गया है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।