राजस्थान में नागौर के बाद अब बाड़मेर में चोरी के शव में युवकी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। मोबाइल चोरी के शक में युवक की जमकर पिटाई की गई और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया गया। बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांव तिरसिंगड़ी के रहने वाले एक युवक को पहले तीन लोगों ने एक होटल में बुलाया और उसके बाद कमरे में बंद कर दिया। जहां तीनों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे लात घूंसों और लोहे की चेन से जमकर होटल के कमरे में पीटा। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जबरन शराब पिलाई और प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया। इसके बाद युवक को धमकी दी गई कि अगर वो किसी को कुछ भी बताता है तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पीड़ित के बड़े भाई ने थाने पहुंच कर मामला शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने विशाला निवासी मोती सिंह और मुकीम को गिरफ्तार कर लिया है।