जयपुर । राजस्थान में फैशन को नए मुकाम पर लेकर देश में टॉप 5 फैशन वीक में शामिल हो चुके जयपुर कॉट्योर शो का तीसरा लुक लॉन्च का शनिवार को टोंक रोड स्थित बीटल्स लायूंज में आयोजन हुआ। अपने सांतवें संस्करण के साथ लौटे राजस्थान के सबसे बड़े फैशन उत्सव में इस साल भी फैशन, ग्लैमर और सेलिब्रिटीज का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इस बारे में बताने के लिए मोदी यूनिवर्सिटी से डायरेक्टर डॉ. एम वेनु गोपाला राव और लेबल फ्यूशिया से फैशन डिज़ाइनर रिद्धिमा गोधा और गौरव गौड़ ने शो में प्रस्तुत की जाने वाले फैशन कलेक्शन की झलक शोकेस की।
शो के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि दो दिवसीय शो में 16 डिज़ाइनर, फैशन डिज़ाइन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया (एफडीसीआई) से 2 नेशनल फैशन डिज़ाइनर्स, 4 सेलिब्रिटीज, 4 फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट और 2 टेलीविज़न एक्ट्रेस अपने ग्लेमर्स अवतार में दिखेगी। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता, बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना, फैशन डिज़ाइनर मोहित फलोड के लिए शोस्टॉपर फिल्म संजू फेम करिश्मा तन्ना और फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फेम सुजैन बेनेट शो का खास आकर्षण होगी। वहीं टेलीविज़न एक्ट्रेस आयरा कतरे और चार्वी तान्या दत्ता, साथ ही फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट अदिति हुंडिया, दिव्या कासलीवाल, आरती और इशिका अग्निहोत्री भी हिस्सा लेंगी।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं