जयपुर । राजस्थान में फैशन को नए मुकाम पर लेकर देश में टॉप 5 फैशन वीक में शामिल हो चुके जयपुर कॉट्योर शो का तीसरा लुक लॉन्च का शनिवार को टोंक रोड स्थित बीटल्स लायूंज में आयोजन हुआ। अपने सांतवें संस्करण के साथ लौटे राजस्थान के सबसे बड़े फैशन उत्सव में इस साल भी फैशन, ग्लैमर और सेलिब्रिटीज का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इस बारे में बताने के लिए मोदी यूनिवर्सिटी से डायरेक्टर डॉ. एम वेनु गोपाला राव और लेबल फ्यूशिया से फैशन डिज़ाइनर रिद्धिमा गोधा और गौरव गौड़ ने शो में प्रस्तुत की जाने वाले फैशन कलेक्शन की झलक शोकेस की।
शो के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि दो दिवसीय शो में 16 डिज़ाइनर, फैशन डिज़ाइन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया (एफडीसीआई) से 2 नेशनल फैशन डिज़ाइनर्स, 4 सेलिब्रिटीज, 4 फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट और 2 टेलीविज़न एक्ट्रेस अपने ग्लेमर्स अवतार में दिखेगी। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता, बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना, फैशन डिज़ाइनर मोहित फलोड के लिए शोस्टॉपर फिल्म संजू फेम करिश्मा तन्ना और फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फेम सुजैन बेनेट शो का खास आकर्षण होगी। वहीं टेलीविज़न एक्ट्रेस आयरा कतरे और चार्वी तान्या दत्ता, साथ ही फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट अदिति हुंडिया, दिव्या कासलीवाल, आरती और इशिका अग्निहोत्री भी हिस्सा लेंगी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद