नई दिल्ली। सीआईएसएफ ने शनिवार को राजधानी के सबसे प्रमुख और व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर नारेबाजी करने के आरोप में 6 युवकों को हिरासत में लिया है। सीआईएसएफ ने बताया कि आज दोपहर 6 युवक नारे लगा रहे थे। वहां तैनात जवानों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया और मेट्रो के सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। डीसीपी मेट्रो विक्रम पोरवाल के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे 6 लडक़े स्टेशन पर देश के गद्दारों को...गोली मारो...के नारे लगा रहे थे। इनसे पूछताछ की जा रही है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार ये लडक़े नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में नारे लगा रहे थे। यह नारेबाजी लडक़ों ने तब शुरू की, जब मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन रुकने वाली थी। आपको बता दें कि यही नारा दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में लगवाया था।
उल्लेखनीय है कि सीएए के मुद्दे पर पिछले दिनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। इतने संवेदनशील मसले पर भी राजनीति जारी है। जहां भाजपा विपक्षी दलों पर आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) मोदी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।