चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा बुधवार को ऐलान किया गया कि आरक्षण नीति, जिसमें तरक्कियों के लिए आरक्षण भी शामिल है, राज्य के अंदर जारी रहेगा और इसको ख़त्म करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर कुछ विधायकों द्वारा प्रकट किए गए संदेहों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य सरकार द्वारा यह पहले ही मुकम्मल रूप में स्पष्ट कर दिया गया है कि आरक्षण नीति जारी रहेगी, उनको यह समझ नहीं आ रही कि विरोधी पक्ष द्वारा इस मुद्दे को बार-बार क्यों उठाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा वादा किये गए 9 नुक्तों में से एक के अनुसार आर्थिक पक्ष से कमज़ोर वर्गों के लिए न केवल शिक्षा संस्थाओं में आरक्षण में वृद्धि करके 15 फीसदी किया गया है बल्कि उनकी योग्यता में वृद्धि करके इसको 6 लाख से 8 लाख कर दिया गया है।
विधानसभा में राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि 6वें वेतन आयोग की सिफारशों को अमल में लाने का काम प्रगति अधीन है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वेतन आयोग की रिपोर्ट जल्द लागू की जायेगी और उम्मीद है कि यह मौजूदा वर्ष में ही लागू हो जाये। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार पूरी वचनबद्धता से विभिन्न नीतियों और प्रोग्रामों को सफलतापूर्वक अमलीजामा पहना रहे मुलाजि़मों के कल्याण के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...