जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवर लाल मेघवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां शासन सचिवालय,मंत्रालय भवन स्थित कक्ष में निदेशालय, विशेष योग्यजन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
मेघवाल, द्वारा विशेष योग्यजनों के लिए संचालित की जा रही मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य योजना, अनुप्रति योजना, संयुक्त सहायता अनुदान योजना, आस्था योजना एवं मानसिक विमंदित पुनर्वास गृृहों के संचालन की समीक्षा की गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने दिव्यांगजन के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण देने के लिए आगामी मई-जून में संभाग स्तरीय शिविर लगाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से विस्तृृत कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने अनुजा निगम तथा राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए ऋण देते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि ऋण की सुविधा गरीब एवं अक्षम व्यक्ति को उपलब्ध हो। उन्होने इन योजनाओं के ज्यादा प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई।
मेघवाल ने जन घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर संतोष जताया और बकाया कार्य शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने कहा कि एक बार जिन दिव्यांगजन को सहायक उपकरण मिलते हैं उन्हें उपकरणों की अवधि समाप्त होने अथवा आवश्यकतानुसार दुबारा उपलब्ध कराये जाने के लिए बिन्दुवार डेटाबेस तैयार करने पर जोर दिया।
आयुक्त विशेष योग्यजन नन्नूमल पहाड़िया ने विभागीय कार्य को और अधिक संवेदनशील एवं परिणामजनक बनाने के लिए की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया।
बैठक में दोनो निगमों, निदेशालय विशेष योग्यजन और निदेशालय बाल अधिकारिता के अधिकारी उपस्थित थे
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,